वाह ! धोबिया नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक..

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ..

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध धोबिया नृत्य सल्टू राम एवं साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार जावेद खॉ ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। गायक राकेश कुमार एवं अन्य कलाकारों ने स्वागत गीत, शत- प्रतिशत मतदान की अपील गीत के माध्यम से की। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश प्रसारित किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह 12वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 नवंबर से 05 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, अपमार्जन करने तथा संशोधन के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें इस जनपद के सभी वूथ लेबल एवं इससे जुड़े अन्य अधिकारियों की टीम ने मेहनत कर प्रदेश में नाम रोशन किया है।

इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, जो अपने-अपने बूथों पर जाकर कार्य करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की। इस कार्य मे जनपद टाप टेन की सूची में है। जनपद में वर्तमान में एक लाख 38 हजार मतदाता बढे हैं। जिसमें किसी पार्टी की तरफ से एक भी शिकायत नहीं आया है। सभी कार्य पूरी निष्पक्षता से किया गया। वोटर लिस्ट त्रुटि रहित होगा तभी मतदान अच्छा होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील किया कि अभी भी जिनका नाम छूटा है, वे लोग अपने बूथ लेबल कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर अपना आनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दें। आयोग के अनुसाार मतदान सुगम हो, समावेशी हो और सहभागी हो। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि सात मार्च को होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने पास-पडोस के लोगों को भी जागृत कर मतदान कराएं जिससे लोकतंत्र और मजबूत हो सके। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के पूर्व 18 वर्ष से उपर के बालक एवं बालिकाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता लाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, सीआरओ सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमार, स्वीप कोआडिनेटर अमित यादव, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात जी, महिला समन्यवक शिखा सिंह, लक्ष्मी मौर्या, सुशील वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे, स्काउट गाईड एवं एनसीसी के बालक बालिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रसाद ने किया ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!