जी हां ! पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे का नाम बदलेंगे पूर्व सीएम..

पूर्व मंत्री बलराम यादव के घर बहू की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे अखिलेश…
आजमगढ़।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा। इसकी गुणवत्ता को बेहद खराब बताते हुए कहा कि 2022 में मेरी सरकार बनी तो पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे का नाम बदलकर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे किया जाएगा। वह नवनिर्मित एक्सप्रेस- वे से होकर सोमवार को लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचे थे।
सपा प्रमुख ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर अभी सर्विस लेन एवं शौचालयों का निर्माण तक नहीं हुआ है। एक्सप्रेस-वे मात्र 24 महीने में तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। हमारी सरकार ने आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस- वे मात्र 21 महीने में तैयार की थी, और नेता जी के जन्मदिन पर इस सड़क पर सुखोई विमान उतारा गया था। इसके साथ ही साथ सर्विस लेन एव शौचालय आदि बनाए गए थे। लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अभी तक कहीं लाइट तक नहीं लगी है। आवश्यकतानुसार अंडरपास भी नहीं बनाए गए हैं। किसानों के लिए मंडिया नहीं बनाई जा रही हैं। आखिर किसान अपनी फसल कहां बेचेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपराह्न 2.45 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव के घर उनकी बहू की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने अतरौलिया पहुंचे थे। बलराम यादव की पुत्रवधु का पिछले दिनों निधन हो गया था। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार केवल मेरे योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। यहां लगभग एक घंटे रूकने के बाद वो वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सपा प्रमुख ने जिलों और स्थानों के नाम बदलने के सवाल पर कहा कि जो लोग जिलों और स्थानों का नाम बदल रहे हैं। 2022 के चुनाव में जनता उनकी सरकार ही बदलने के लिए तैयार बैठी है। मौजूद कार्यकताओं से भाजपा के झूठ से सावधान रहने की अपील की।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!