बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट विधान मंडल में पेश किया। लेकिन अब इस बजट को लेकर एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शमीम खान प्रदेश सरकार को आड़ेहाथ लिया।

कहा कि बजट देखकर मुझे बहुत ही आश्चर्य हुआ, इसमें ना तो जनता को महंगाई से कोई राहत का प्रावधान है और ना ही बाढ़ से पीडि़त क्षेत्र के लोगों के लिए इसमें कुछ किया गया है। बेरोजगार नौजवानों को भी नजरअंदाज किया गया है।

कुल मिलाकर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई है। कहा कि यदि यूपी सरकार तमिलनाडु की तरह पेट्रोल की कीमत 3 रुपये कम कर देती तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती। लेकिन योगी सरकार ने ऐसा न करके अपनी मंशा साफ कर दिया है। खैर कोई बात नहीं आने वाले विस चुनाव योगी को इसका परिणाम भुगतना होगा।