बलिया। नशे का आदती एक युवक बैरिया बाजार स्थित एक किराना की दुकान से दिनदहाड़े कैश काउंटर से ₹30000 लूटकर फरार हो गया। दुकानदार ने पीछा किया, लेकिन भीड़ के कारण वह कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

पुलिस पैसा लूटने वाले युवक की खोजबीन में जुट गई और दो घंटे में ही उसे धर दबोचा। उसके पास से कैश भी बरामद किया गया है।
बैरिया बाजार के मांझी स्टैंड स्थित कुंवर कटरा में गुरुवार को एक किराने की दुकान से तीस हजार रुपये लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का पैसा बरामद कर लिया।

उल्लेखनीय है कि बैरिया निवासी सोनू यादव, बैरिया स्टैंड पर सोनबरसा निवासी अनिल केसरी की दुकान पर जाकर गुटखा मांगा गुटखा देने के लिए दुकानदार अनिल केसरी उठ कर पीछे घुमे तबतक कैश बाक्स से तीस हजार रुपये निकाल कर भागने लगा।

कुछ ही देर में वह आंखों से ओझल हो गया। अनिल केसरी ने पकड़ने के लिए कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया था, लेकिन वह भागने में सफल हो गया।स्थानीय लोगों की माने तो सोनू यादव नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत पूरा करने के लिए इसी तरह की हरकत आए दिन करता है।