*अधिग्रहित भूमि पर पुनर्निर्माण करने पर चला प्रशासन का बुल्डोजर*





गाजीपुर। नगर के काजीटोला वार्ड नंबर दस स्थित अधिग्रहित भूखंड पर भू माफियाओं द्वारा पुनर्निर्माण कराए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसे उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक के नेतृत्व में बुल्डोजर लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया।

बता दें कि पिछले दिनों अधिग्रहण किए गए भूमि पर तत्कालीन चेयरमैन शमीम अहमद की मिली भगत से उस जमीन पर एक हफ्ते से प्लाटिंग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे वर्ष 2023- 24 में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मोहम्मदाबाद द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष शमीम अहमद पुत्र अब्दुल हक एवं पूर्व अध्यक्ष एजाज अहमद की पत्नी फहमीदा बानो के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित तथा अन्य धारा में मुकदमा नंबर 172 / 23 के तहत 420 467 68 120बी का मुकदमा मुहम्मदाबाद कोतवाली में कायम कराया गया था।

इसके बाद तत्कालीन अध्यक्ष शमीम अहमद अहमद ने हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत प्राप्त कर लिया तथा पुनः अधिग्रहण की गई भूमि पर इन सभी व्यक्तियों की मिली भगत से सबूत मिटाने के बाद निर्माण कार्य कराया जाने लगा। जबकि सरकारी तौर पर इस भूमि पर अधिग्रहण कर बोर्ड आदि लगवाया गया था। अधिग्रहित की गई भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा पुनः निर्माण की सूचना जिलाअधिकारी गाजीपुर को बसपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जियाउद्दीन अहमद ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम मोहम्मद को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि अधिग्रहित की गई भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध निर्माण निर्माण को हमने बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया है तथा उन्हें अग्रिम चेतावनी भी हमने दी है की पुनः निर्माण कराओगे तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस प्रशासन एवं राजस्व टीम के साथ नगरवासी मौके पर मौजूद रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!