चतुर्थ चन्द्रशेखर हाफ मैराथन 19 अप्रैल को

बलिया: चौथा चन्द्रशेखर हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 19 अप्रैल को होगा। चन्द्रशेखर नगर स्थित झोपड़ी पर रविवार को आयोजित राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्कर्ष सिंह ने कहा कि ‘चन्द्रशेखर’ नाम ही नहीं, बल्कि विचार है। आज भी यह नाम हम बलियावासियों के जेहन में दर्ज है। समिति के सुधीर सिंह ने कहा कि जनपद के गौरव चन्द्रशेखर जी के ओजपूर्ण विचारों को दुनिया में आगे बढ़ाने को यह समिति कृत संकल्पित है। समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार कार्यक्रम की रूपरेखा और भव्य बनाई गई है। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के निर्देश पर श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी की जयंती पर बलिया में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक हाफ मैराथन की तिथि में बदलाव करते हुए 19 अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

बताया कि उत्तर प्रदेश मैराथन में दूसरे बड़े मैराथन का दर्जा प्राप्त कर चुकी चन्द्रशेखर हाफ मैराथन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक भी प्रतिभा दिखाते रहे हैं। सभा को तेजा सिंह, उमेश सिंह अमित सिंह छोटू छात्रनेता, भोला सिंह , रणजीत सिंह , संजय सिंह, आदि ने संबोधित किया। बैठक में मनोज शर्मा, नवीन सिंह, धर्मेंद्र सिंह प्रदीप यादव, विरेन्द्र सिंह, संतोष तिवारी, संतोष चौबे, रवि सिंह, रूस्तम अली, रविशंकर यादव, अनिल सिंह सेंगर, धर्मवीर सिंह कमलेश सिंह, अमित सिंह, नितेश कुमार सिंह,अभय सिंह, विशाल नारायण सिंह, सरदार अफजल,लाल सिंह, तुषार, उपेन्द्र राय आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता किसान नेता संतोष सिंह तथा संचालन अजीत सिंह ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!