साइकिल की तिल्ली व चेन में घंटों फंसा रहा सांप, किसान को डंसा

नरहीं। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पलिया खास- बड़का खेत में साइकिल में फंसे एक सांप ने किसान श्याम बिहारी यादव (52) को डंस लिया। परिजन उनको गाजीपुर जनपद के अमवां के सती माई के यहां झाड़ -फूंक कराने ले गए। रविवार की सुबह ठीक होकर वह घर लौट आया। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
शनिवार की रात आठ बजे श्याम बिहारी यादव गांव में किसी के यहां से साइकिल लेकर पैदल ही घर जा रहे थे। इसी बीच रात के अंधेरे में एक गेहूंअन सांप चैन और तिल्ली में फस गया और साइकिल रूकने लगी।

लकड़ी फंसा समझकर हाथ से निकालने की कोशिश कर रहे थे। तभी विषधर ने डंस लिया। शंका होने पर आस-पास के लोगों से टार्च मंगाकर देखा तो चैन में फंसे विषधर सांप फुंफकार रहा था। लोगों के देखते ही होश उड़ गए।और श्याम बिहारी भी साइकिल छोड़कर घर पहुंचे। परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उनको लेकर गाजीपुर जिले के अमवा सती माई के स्थान पर पहुंचे। उधर साइकिल में फंसे सांप की निगरानी ग्रामीणों द्वारा की जाती रही जब सुबह सकुशल शिव विहारी यादव घर आएं तो ग्रामीण वहां से हटे। सायकिल में फंसे सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!