किराना दुकान से 54 बोरी सरकारी खाद्यान्न बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया..

मामले की छानबीन में जुटे प्रशासनिक अफसर व विभाग
बलिया। एक किराना दुकान से शुक्रवार की शाम 54 बोरी सरकारी खाद्यान्न पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न थाने लाया गया। उक्त कार्रवाई हल्दी थाने के गायघाट गांव की है।
इलाके के गायघाट निवासी गया प्रसाद केसरी पुत्र दशरथ प्रसाद की किराने की दुकान है। शुक्रवार की शाम किराने की दुकान पर एक सस्ते गल्ले का दुकानदार पहुंचा। वह सरकारी खाद्यान्न उतारने लगा। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज व उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी अपने हमराहियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। इस बीच कोटेदार व किराना दुकानदार भाग गए। पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। बेलहरी ब्लाक के सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार मिश्र व नगरा सप्लाई इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम सरोज ने बताया कि गया प्रसाद के यहां 28 बोरी चावल व 26 बोरी गेहूं पकड़ा गया है। कागजी कोरम पूरा करने के बाद अगली कार्रवाई होगी। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!