“बलिया” को लेकर आप नेता “अजय राय” ने कही बड़ी बात, आप भी जानें…

  • जिले में मुन्ना के नेतृत्व में आप का बढ़ता जा रहा कारवां
    बलिया।
    नगर के हैबतपुर स्थित तृप्ति होटल में रविवार को अजय राय मुन्ना की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी के बैनर तले जनता समाधान सम्मेलन संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। अजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश ७५ साल पहले आजाद हुआ था, लेकिन आज भी हम लोग कहीं न कहीं अंग्रेजों द्वारा बनाई गई वही पुरानी व्यवस्था के जंजीर में जकड़े हुए हैं । सच तो यह है कि देश आजाद होने के बाद भी आज हम लोगों को पूर्णतया आजादी नहीं मिली है।
  • कहा कि सबसे पहले बलिया आजाद हुआ था, लेकिन आज यही बलिया उपेक्षा के शिकार है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सड़क, पानी या फिर बिजली हर मुद्दे में बलिया की स्थिति दयनीय है। कहा कि यहां से चुने गए जनप्रतिनिधि के पास इतनी क्षमता नहीं है कि बलिया में बना बनाया ट्रामा सेंटर को चालू करा सकें। इतना ही नहीं जनेश्वर मिश्र सेतु का भी वही हाल है। आज केंद्र व प्रदेश दोनों जगह एक ही सरकार होने के बावजूद एनएच-31 की दशा सुधर नहीं रहा है। इस मौके पर मोहन सिंह, रामबाबू सिंह, अखिलेश, विनय पांडेय, अरुण सिंह, सुखारी काका, डॉ प्रदीप कुमार, उषा राय, कृष्णा मिश्रा, निभा पांडेय, रणविजय, अशोक गुप्ता, कमला शंकर राय आदि लोग मौजूद रहे। संचालन पप्पू राय व सीता पासवान ने संयुक्त रूप से किया।
Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!