बलिया। दो बार उत्तर प्रदेश के सीएम व राजस्थान और हिमाचल के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का 89 साल की उम्र में बीती रात लखनऊ में निधन हो गया। उनके निधन पर चहूंओर शोक की लहर है। इसी क्रम में बलिया फेफना विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता अवलेश सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए शेर पेश किया कि

“… एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा ,
आंखे हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा”
उन्होंने कहा कि जब अपने चले जाते हैं तो दु:ख होता है। मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है, हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव-आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उन्हें मोक्ष प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमने अपने अभिभावक को खो दिया है।