अब्दुल बने जिला क्वान की डो संघ के सचिव

गाजीपुर। नगर के कैथवलिया स्थित एक सभागार में “डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डो एसोसिएशन” की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई । जिसमें जिला क्वान की डो एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में सचिव अनुज कुमार पांडेय ने व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण खेल गतिविधियों में समय न दे पाने की बात कही। साथ ही स्वेच्छा से अपने पद से स्तीफा दे दिया और पत्र को पढ़कर सुनाया। इसके फलस्वरूप अंतिम फैसला लेते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने स्वीकार कर लिया। तत्पश्चात मुख्य कार्यकारिणी से सचिव पद के लिए अब्दुल मलिक खांन के नाम का अनुमोदन सयुंक्त सचिव बिपूज कुशवाहा ने किया। सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से अब्दुल मलिक खान के ऊपर विश्वास जताते हुए जिला क्वान की डो संघ का सचिव मनोनीत किया।

नवनियुक्त सचिव अब्दुल मलिक खान सर्वप्रथम अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों का आभार किए और कहा कि मैं जिले में क्वान की डो खेल के विकास के लिए पूर्व की भांति ही आगे भी प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने जल्द ही जिले के ख़िलाड़ियों का पंजीकरण क्वान की डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के डिजिटल आई कार्ड के लिए करवाऊंगा। जिससे जिले के ख़िलाड़ियों को किसी भी प्रकार के प्रतियोगिता से पूर्व तमाम पहचान- पत्रों व कागजातों को जुटाने का भार न रहे और खिलाड़ी अपने खेल पर एकाग्रता बना सकें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सयुंक्त सचिव बिपूज कुशवाहा, आकाश यादव, कोषाध्यक्ष खुशी मोदनवाल, जयहिन्द यादव, सामना शेख, नेहा राय, राहत परवीन, सचिव कुशवाहा, अंकित शर्मा, प्रांशु शर्मा, जीकरा खांन, दिलशाद अली आदि लोग उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!