पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक की मौत

हादसे के बाद एक घंटे तक बोलेरो में फंसा रहा चालक
गाजीपुर/मरदह। मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव के पास बुधवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पोल नंबर 288 के पास बोलेरो और पानी के टैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बोलेरो चला रहे वाहन स्वामी/चालक की मौत हो गई।
सुल्लतानपुर जनपद के गोसाईगंज थाने के मांठा मिरदातपुर निवासी दिलीप कुमार (33) पुत्र कालीदीन वर्मा बुधवार को अपने घर से नौ बजे बोलेरो को स्वयं चलाकर बिहार जा रहे थे। जब वह मरदह थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो वहाँ सामने से आ रही कार्यदायी संस्था यूपिडा के पानी वाले टैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों का टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बोलेरो गाड़ी का आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया और चालक उसमें घंटों फंसा रहा। पानी टैक्टर के आगे का टायर फट गया। ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो। जोरदार टक्कर के तेज आवाज के कारण अगल -बगल खेतों में कार्य कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी मटेहूँ पुलिस चौकी को दी। यूपिडा के एम्बुलेंस को सूचित करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बोलेरो चालक को गाड़ी से बाहर निकालने में घंटों मशक्कत करना पड़ा। तब जाकर उसे बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य मरदह लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीह मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। घटना की जानकारी होने पर परिजन मरदह के लिए निकल पड़े थे। मृतक बिहार में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और बोलेरे गाड़ी उसी कंपनी की बताई जा रही है।समाचार लिखे जाने तक परिजन अभी नहीं पहुचे थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!