क्या ! ठेकेदार ने किया भूमि का अधिग्रहण..

मनमानी का आरोप, किसानों ने डीएम को सौंपा पत्रक..
बलिया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत महरेंव के काली -स्थान से ग्राम पंचायत मर्ची खुर्द तक सड़क कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पांच मीटर चौड़ी सड़क बनवाई जा रही है। यह चकरोड दो मीटर चौड़ी थी। अब ठेकेदार ने रातों रात बिना किसानों को सूचना दिए जबरन सड़क के दोनों तरफ डेढ़- डेढ़ मीटर बोई गई जमीन को अधिग्रहण कर उनके बोए गए खेत से ठेकेदार जेसीबी द्वारा मिट्टी काटकर सड़क पर डलवा चुका है।

इन दिनों गेहूं की फसल अंकुरित हो लगभग 3- 3 इंच की हो गई है। सुबह जब किसानों को इस बात का पता चला, तो वह निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। विरोध करने पर ठेकेदार ने धौंस दिया कि अगर सरकारी कार्य में बाधा डालेंगे तो मुकदमा भी कायम हो जाएगा। सड़क किनारे अधिग्रहण किए गए जमीन का मुआवजा इस कार्य में नहीं मिलता है। इस पर खिन्न होकर कमलाकांत सिंह पुत्र स्वर्गीय राजवंश सिंह ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर उक्त कार्य को अति शीघ्र रोकने की अपील की है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार को उक्त कार्य के संबंध में जांच कर आख्या देने के लिए आदेश हो चुका है।
निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा किसानों के बोए गए खेत से ही जेसीबी से मिट्टी कटकर रोड के ऊपर डाला जा रहा है। इसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!