Action : शिक्षा माफिया की करोड़ों की भूमि कुर्क

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से माफियाओं में बढ़ी बेचैनी..

गाजीपुर। जिला प्रशासन ने एक शिक्षा माफिया पर कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी है। ऐसे में गलत कार्यों में लिप्त शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य माफियाओं की बेचैनी बढ़ गई है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की लगभग सात करोड की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि राजेंद्र कुशवाहा एक बड़े शिक्षा माफिया हैं। उनके विरुद्ध शहर कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं, इन पर पेपर आउट कराने से लेकर नकल कराने तक का भी आरोप है। इसी के मद्देनजर धारा 14 (एक) के अंतर्गत जिला अधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर शुक्रवार को छावनी लाइन स्थित 278 एयर जमीन जिसकी अनुमानित लागत छावनी लाइन छह करोड़ 95 लाख 50.हजार है, को कुर्क किया गया। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा माफिया पर की गई कार्रवाई से अन्य माफियाओं में खलबली मची हुई है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!