मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट मऊ द्वारा बुधवार को सहादतपुरा अंतर्गत निर्माणाधीन श्रीमती उत्तरा सिंह पत्नी डॉ. अजय सिंह, श्रीमती शारदा जायसवाल पत्नी जयप्रकाश जायसवाल के भवन को सील कर दिया गया। इसके साथ ही श्रीमती अनिशा राय पत्नी डॉ. अतुल राय, श्रीमती निर्मला राय पत्नी राधेश्याम राय, श्रीमती उत्तरा सिंह पत्नी डॉ अजय सिंह, श्रीमती शारदा जायसवाल पत्नी जयप्रकाश जायसवाल को भवन गिराने के लिए नोटिस दिया गया है।

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह का अवैधानिक निर्माण विनियमित क्षेत्र में नहीं होना चाहिए। उक्त प्रकरणों में पूर्व में दर्ज दर्ज मुकदमे एवं एन्टी भू-माफिया के तहत की गई कार्रवाई को त्वरित गति से पूर्ण करते हुए भूमि पर राज्य का कब्जा बहाल करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
