सीएम के बाद टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 24 को आएंगे डिप्टी सीएम..

गाजीपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के तत्काल बाद गाजीपुर की धरती पर डिप्टी सीएम का आगमन 24 सितंबर को होना निश्चित हो गया है। वह सबसे पहले पिछड़ा महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। पुनःजिले के आला अफसरों एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक के साथ बैठक होगी। इसमें पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल रहेंगे। इसके लिए प्रोटोकॉल जिला प्रशासन के पास आ चुका है। अधिकारीगण अभी से डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारी में जुट गए हैं।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा का उड़नखटोला दिनांक 24 सितंबर 2021 को अपराह्न 12.50 बजे टाउन नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद के मैदान में पहुचेगा। इसके पश्चात अपराह्न 1.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक अति पिछड़ा महासम्मेलन में वह भाग लेंगे। अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 2.15 बजे तक पत्रकारों से बातचीत का समय निर्धारित किया गया है। जबकि अपराह्न 2.15 से अपराह्न 2.45 बजे तक जनप्रतिनिधियो/पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। जिसमें पार्टी को मजबूत करने के साथ आने वाली बाधाओं को दूर करने एवं समस्याओं के समाधान पर वार्ता होगी। अंत में अपराह्न 2.45 से अपराह्न 3.15 बजे तक जिलाधिकारी/पुलिस अधिक्षक एवं वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक/क्षेत्रीय उच्चाधिकारी/मंडल के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 3.20 बजे टाउन नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद से उनका हेलिकाप्टर प्रस्थान करेगा।   
………..

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!