किराना की दुकान राख होने के बाद, फांकाकशी से जूझ रहा कारोबारी..

.

.

.

.

.

.
.
.
अग्निशमन दस्ते ने आग पर पाया था काबू, सामान के साथ दुकान की दीवारें भी हुई छतिग्रस्त..
.
जौनपुर।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में एक किराना की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। तब मौके पर पहुंचे दमकल ने बमुश्किल आग पर किसी तरह काबू पाया। उधर आग में सबकुछ जलकर राख होने के बाद कारोबारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
सराय ख्वाजा क्षेत्र के छबीलेपुर- मल्हनी मार्ग पर राहुल गुप्ता ने किराना स्टोर खोला है। बृहस्पतिवार शाम राहुल अपनी दुकान बंदकर जब घर पहुंचा, तो किसी ने फोन कर बताया कि उनके दुकान की छत से धुंआ निकल रहा है। आनन- फानन में राहुल जब दुकान पहुंचा, तो देखा आग अपना रौद्र रूप धारण कर सभी सामानों को राख कर रही है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि सभी असहाय थे। इसी बीच राहुल ने सूचना तत्काल शिकारपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार शर्मा को दी। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए तथा आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोशिश नाकाम रही। इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवाया गया। लेकिन तबतक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। राहुल ने बताया कि हमारी दुकान पांच वर्ष पुरानी है और हमारे घर का खर्चा इसी दुकान से चलता था। आप परिवार के सामने आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है। बताया कि आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है, लेकिन आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
.
.
.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!