अपनों ने कदम-कदम पर किया दिग्गज नेता का स्वागत…
बलिया। कुछ साल पहले समाजवादी अखाड़ा छोड़ सियासी दंगल में दांव आजमाने उतरे अंबिका चौधरी की कुछ दिनों पहले सपा में घर वापसी हुई है। दल की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर समाजवादी परिवार की बेरूखी खुशहाली में बदल गई। पुराने साथी पूरे जोश और उत्साह के साथ उनके स्वागत में जुटे रहे। गाजीपुर के सीमावर्ती इलाके से उनका काफिला दर्जनों स्वागत द्वार से होते हुए सायंकाल जिला मुख्यालय पहुंचा। करीब चार बजे लंबे काफिले के साथ सपा कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री एवं सपा के दिग्गज नेता अंबिका चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को कोरंटाडीह डाकबंगला से कोटवा नारायणपुर स्थित मुक्तिनाथ धाम पर पहुंचकर सर्वप्रथम दर्शन-पूजन किए। यहां से निकलते ही उनका प्रथम स्वागत लोगों ने किया। कोटवा नारायणपुर में हरिशंकर यादव, प्रतीक रस्तोगी, भूपेश राय, गुड्डू यादव, मुगली यादव आदि ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद करवां आगे बढ़ा। सिकंदरपुर में जमिल, डा. असगर, गोविंद निषाद, राहुल तिवारी, चक्रधारी यादव, रतन यादव आदि शामिल रहे। सरायकोटा में दया यादव, प्रधान मुनीब यादव, दीपक खरवार, बिहारी यादव, पंकज यादव आदि ने स्वागत किया। नसीरपुरमठ में ग्राम प्रधान प्रदीप यादव, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश यादव, चूनु यादव, उदय यादव, परशुराम यादव आदि ने फूल मालाओं से अपने नेता को लाद दिया। सरया ग्रामसभा में कुबेर तिवारी, प्रेमप्रकाश राय, राहुल तिवारी, चक्रधारी यादव, सुरेश पटेल, संपन्न कुमार सिंह आदि शामिल रहे। कुतुबपुर में ग्राम प्रधान सत्यनारायण पटेल, उमेश यादव, डा. कमला प्रसाद, परमानंद यादव, लल्लन निषाद, सोनू उपाध्याया आदि शामिल रहे।

इसी क्रम में उजियार में रामप्रवेश यादव, जुनेद, सोएब, प्रेमनंद राय, भरौली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोविंद जी, जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, जावेद अंसारी, सत्यनारायण राय, भृगुनाथ यादव आदि शामिल रहे। गोविंदपुर में प्रधान लाल बिहारी, संजय यादव, चंदन राय, जयप्रकाश यादव, महेंद्र यादव आदि रहे। अमांव में गुड्डू अंसारी, कृष्णा यादव, रूस्तम अंसारी, करइल में पारस यादव, तेजबहादुर, महेंद्र, कांता, बृजेश, प्रधान फूलचंद आदि ने नेता का स्वगात किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री का लंबा काफिला निकला तो सपा के कार्यकर्ता पहले से सड़क पर फूल मालाओं के साथ खड़े थे। सर्वप्रथम सोहांव, बसंतपुर, सुरहीं, लक्ष्मणपुर, बिलरिया, सोवन्था, बैरिया, राजेश्वर मोड़, नरहीं बाजार में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में बिहारी, मुनीब, गोविन्द जी गुप्ता, शारदानंद राय लूटूर, भृगुनाथ, विनोद, मुटन यादव, लाल जी, निखिल चंद्र राय, लाल बिहारी, जयपाल यादव, अनिल राय, गिरिजा राय, नमोनारायण सिंह, बीरलाल यादव, रघुनाथ मास्टर, शिवनारायण यादव, विजय, पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर यादव, कलिका , जितेंद्र, महंत शर्मा, रविकांत उपाध्याय, विंध्यवासिनी राय, रामजी पांडेय, अनिल, हरिशंकर आदि लोग उपस्थित रहे। …अपनों का साथ पाकर तथा कार्यकर्ताओं के जोश उमंग एवं स्वागत से अभिभूत अंबिका चौधरी के राजनीतिक सफर की यह शाम खुशहाली में बदली नजर आ रही है।