डीसेट पब्लिक स्कूल में शिक्षक और छात्रों को विशेष ट्रेनिंग देंगे अमेरिका के विशेषज्ञ

सोबईबांध (करनई) में विविध कार्यक्रम कल होंगे आयोजित
बलिया। डीसेट पब्लिक स्कूल सोबईबांध करनई बलिया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 29 मार्च को होगा। जिसमें मुख्य रुप से छात्रों के मानसिक व शैक्षिक विकास के लिए विशेष ट्रेनिंग, कार्यशाला और छात्रों के प्रतिभा को निखारने के लिए टेबल टेनिस खेल कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमेरिका अंतर्गत कैलिफोर्निया के रहने वाले डीयान ग्रिम ( बाल शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम के विशेषज्ञ) के साथ ही डेन स्वाब ( प्रबंधन कंस्लटेंट, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका) तथा.विद्यालय के कर्मचारियों की कार्य क्षमता विकास संबंधित कार्यक्रम के विशेषज्ञ एलीजाबेथ ( स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग कैलिफ़ोर्निया अमेरिका उपस्थित लोगों व छात्रों को संबोधित करेंगे। ये युवावस्था में बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधित शिक्षण के विशेषज्ञ भी हैं।

बता दें कि 29 मार्च को टेबल टेनिस अकादमी का उद्घाटन होगा। इस दौरान बच्चों के मानसिक व शैक्षिक विकास, मनोवैज्ञानिक सुधार और कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए एक विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी ।
किशोरा व यौनावस्था में विशेषकर बच्चियों के लिए स्वास्थ्य संबंधित विशेष ध्यान रखने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी ।
सभी पुरुष एवं महिला शिक्षकों को शिक्षण कार्य में तनाव रहित रहने के उपाय बताए जाएंगे। साथ ही व्यक्तिगत जीवन में ख़ुश रहने और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।
गायत्री परिवार द्वारा विशेष देव संस्कृति और भारतीय सभ्यता के ज्ञानवर्धक जानकारियों की कार्यशाला का आयोजन 29 मार्च को दोपहर दो बजे तक किया गया है ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!