छिः ! पुलिस कर रही है ऐसा काम, हेरोइन बेचने की..

बलिया। छिः ! पुलिस कर रही है ऐसा काम। अपराधियों पर कार्रवाई के बजाए, पैसा लेकर हेरोइन बेचने तक की छूट दी जा रही है। इसी तरह का एक ताजा मामला सुखपुरा थाने का सामने आया है। इस थाने कें अलावलपुर गांव से पुलिस ने छह पुडिय़ा हेरोइन के साथ एक युवक को पकड़ा। जिसे वहां के जनमानस ने भी खुली आंखों से देखा। पुलिस उसे लाकर थाने में घंटों बैठाए रही। बाद में मामला तय होने के बाद उससे अच्छी रकम लेकर छोड़ दिया। लेकिन आम जनता से बचने और काार्रवाई पूरी करने के लिए उसी गांव के पैर से विकलांग एक व्यक्ति को पकड़ लाई। उस पर हेरोइन बेचने का आरोप लगाते हुए उसे देर रात तक थाने में बैठाए रखा। इस बात की जानकारी भाजपा के चंद नेताओं को हुई तो वहां हो-हल्ला शुरू हो गया। देर रात तक जद्दोजहद चलती रही। अंत में उससे भी सौदा तय होने लगा, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अपराध को बढ़ावा देने में पुलिस की अहम भूमिका है। अलावलपुर गांव से पुलिस ने जिसे हेरोइन के साथ पकड़ा था उसे पैसा लेकर क्यों छोड़ दिया और इस अपराध में एक विकलंगा को फंसा रही है ? इसकी शिकायत करने पर उसे भी छोडऩे के लिए पैसे की डिमांड की जा रही है। ऐसा ही चलता रहा तो लोगों का बीजेपी सरकार और पुलिस से भरोसा उठ जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!