…और कोरोना के पांच नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

बलिया। आम जनता की लापरवाही और स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की वजह से एक बार फिर जनपद में कोरोना मरीज धीरे- धीरे बढ़ने लगे हैं। हालांकि करीब एक सप्ताह पूर्व मिले तीन मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले में कोराना के पांच नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। परीक्षणोपरांत इन्हें होम आइसोलेशन में रखकर नए मरीजों का उपचार स्वास्थ कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड निगरानी सेल भी कोरोना के नए मरीजों की हालत पर पैनी व करीब से नजर रख रही है। सीएमओ डॉ. नीरज कुमार पांडेय के अनुसार ‌कोविड से बचाव के लिए विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। साथ ही जांच की संख्या में भी इजाफा किया गया है। बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल में करीब 515 आरटीपीसीआर परीक्षण किए गए। इनमें पांच कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा बुधवार को 698 लोगों की कोविड जांच की गई है। इनकी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आनी शेष है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!