विधानसभा चुनाव : यूपी बिहार बॉर्डर पर अधिकारियों की मंत्रणा..

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बार्डर की सीमाएं होगी सील, फिलहाल निगरानी बढ़ी..
बलिया। उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जयप्रकाश नगर ट्रस्ट पर दोनों राज्यों के अधिकारियों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई।जिसमें शांति ढंग से चुनाव सपन्न कराने के लिए सीमावर्ती सारण जिले (बिहार राज्य) के अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श करते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई व विभिन्न प्रकार की तस्करी पर रोक लगाने के संदर्भ में वार्ता किया गया। साथ ही आने- जाने वालों के सघन चेकिंग अभियान पर भी विचार- विमर्श किया गया।

उधर जलमार्ग से सटे सीमांत गांवों में चुनाव के एक दिन पूर्व से ही नावों का परिचालन प्रतिबंधित किए जाने तथा सीमा एवं सड़क मार्ग पर बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया। अपराधियों की सूची भी आदान-प्रदान की गई। बिहार के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि बिहार प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। बैठक में सहभागिता करने वालों में उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र, बैरिया एसएचओ शिवशंकर सिंह, दोकटी एसओ दिनेश पाठक, रेवती एसएचओ रमायण सिंह,उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, बिहार के छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद मिश्र, एसओ रिविलगंज ओमप्रकाश, एसआई मांझी मिथुन मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!