रेवतीपुर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राहक सेवा संचालकों एवं आभूषण व्यवसायियों संग स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने सुरक्षा को लेकर बैठक की। उन्हें सुरक्षा का भरोसा देने के साथ ही उन्हें सुरक्षा के बाबत टिप्स भी दिए कहा कि आए दिन हो रही घटनाओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आए हुए सभी लोगों से उन्होंने आह्वान किया कि अपने यहाँ अंदर एवं बाहर शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगाना सुरक्षित करें, ताकि किसी तरह की होने वाली घटनाओं व उसमें शामिल लोगों को समय रहते उनकी मंशाओ को विफल किया जा सके । साथ ही सुरक्षा को लेकर आपसी सहयोग भी जरूरी है । उन्होंने संचालको से कहा कि अपने कार्य स्थल तक किसी को न आने साथ ही उसकी सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जाए ।साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति दिखने या शक होने बिना संकोच किए तुरंत पुलिस को सूचना दें ।

भारी मात्रा में आभूषण एवं रूपया ले जाते समय जरूरत पडने पर पुलिस का सहयोग भी ले सकते पुलिस पूरी सुरक्षा में आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी । उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस दिन रात सुरक्षा की दृष्टिगत चक्रमण करती रहती है ।कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखती है ,कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने किसी तरह के वाहनों को न खडा होने से इससे एक तरफ जहां जाम से मुक्ति मिलेगी तो दूसरी तरफ मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी । इस दौरान एस आई इष्टदेव पाण्डेय,हेड मुंशी रामा राम ,गुल मुहम्मद,गौरव यादव ,ओम प्रकाश वर्मा , कविन्द्र वर्मा,अमित गुप्ता ,पंकज ठाकुर आदि रहें ।