..तो रामलीला मैदान से शिक्षक/कर्मचारी निकालेंगे बाइक जुलूस, शहर भ्रमण के बाद डीएम को देंगे पत्रक

बलिया। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश व्यापी आह्वान पर दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित मोटर साइकिल जुलूस की तैयारी को लेकर अधिकार मंच बलिया की बैठक शिक्षक भवन निकट बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच बलिया के सभी पदाधिकारियों एवं आंदोलन में शामिल सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने आम सहमति से तय किया कि 05 अक्टूबर 2021 को मोटर साइकिल जुलूस बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (रामलीला मैदान) से सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी और बलिया शहर के जीवन बीमा तिराहा से मालगोदाम तिराहा, आर्यसमाज रोड, ओकड़ेनगंज पुलिस चौकी, विशुनीपुर मस्जिद चौराहे से हास्पीटल रोड, जगदीशपुर चौराहे से ओवरब्रिज, टीडी कालेज चौराहा से डीएम आवास, विद्युत विभाग, विकास भवन कुंवर सिंह चौराहा से पुनः टीडी कालेज चौराहे से कलेक्ट्रेट आफिस बलिया पहुंचेगी और अपने मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु सौंपा जाएगा।

बैठक में अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि मोटर साइकिल जुलूस में शामिल सभी कर्मचारी शिक्षक सफेद रंग का कुर्ता, सर्ट या टी सर्ट पहनेंगे और जिसे जिस क्रम में निर्देशित किया जाएगा।उसी क्रम में अपने-अपने संगठन के साथियों का नेतृत्व करते हुए अनुशासित तरीके से रैली के प्रारंभ से अंत तक शामिल रहेंगे!रैली से संबंधित सभी तैयारियों के लिए मंच के महासचिव वेद प्रकाश पांडेय को अधिकृत करते हुए सभी घटकों ने वेद प्रकाश पाण्डेय को भरपूर सहयोग करने का फैसला किया।

बैठक में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच बलिया की संरक्षक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह, प्रधान महासचिव एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल प्रभारी बृजेश सिंह एवं मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ सुशील कुमार त्रिपाठी, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय कान्ह जी,कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के मंत्री बृजबिहारी सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग के दिनेश प्रसाद ,जनार्दन यादव दिनेश प्रजाति, प्राथमिक शिक्षक संघ के अजय मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!