गाजीपुर की पुलिस से रू-ब-रू हुए नवागत पुलिस कप्तान

ग़ाज़ीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद की कमान संभालते ही समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ रविवार को पुलिस लाइन में मीटिंग किया। मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारी समय से अपने-अपने थाने के कार्यालय में बैठकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को विशेषकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनने तथा उन्हें त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए निर्देशित किया।साथ उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मृदुभाषी एवं शालीनता पूर्वक व्यवहार करे। थाना क्षेत्र में ऐसे असामाजिक तत्वों को जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो सकता है ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बीट सिस्टम को मजबूत करने तथा क्षेत्र के अपराधियों, पेशेवर लुटेरों, चोरों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस कप्तान द्वारा निर्देशित किया गया। संगठित अपराधों को करने वाले अपराधियों तथा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा पूर्व में लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!