पलक झपकते एटीएम बदला, निकाले 72, 800 रुपये

गाजीपुर। बहारियाबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के रहने वाले मोहम्मद शाहरुख का धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 72800 रुपये उड़ा दिए। इसकी शिकायत उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डा• ओमप्रकाश सिंह से की और इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

मोहम्मद शाहरुख ने एटीएम से पहले 500 रुपये निकाला। इस बीच उनका कार्ड मशीन में फंस गया। पीछे लाइन में खड़े जालसाज ने कार्ड को निकालने के दौरान उसे धोखे से बदल दिया। रात में जब पीड़ित ने मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज देखा, तो उसके होश उड़ गए। उसके खाते से जालसाज ने कई बार नकद एवं सामान की खरीदारी की। साथ में पेट्रोल भी खरीद कर 72 हजार 800 रुपये निकाल लिये थे। अगले ही दिन पीड़ित ने बैंक में आवेदन पत्र देकर एटीएम को लाक कराया। पीड़ित शाहरुख ने बताया कि उन के पिता मोहम्मद फारूख का रायपुर यूनियन बैंक में खाता है, जो दुबई रहते हैं। उनके एटीएम का उपयोग वहीं करता है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!