गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सेमरा चक फैज गांव के पास फोरलेन पर मंगलवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से भाजपा सदर मंडल पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष गोपाल राय के 36 साल के भतीजे राकेश राय की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेमरा चक फैज निवासी राकेश राय फोरलेन के पास स्थित अपने खेत से काम खत्म करके घर वापस जा रहे थे। तभी गांव की तरफ आने वाली चकरोड के पास मोड़ पर उन्हे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही राकेश राय सड़क पर गिर पड़े और सिर में गम्भीर चोट लग गई। जबकि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचकर उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राकेश चार भाइयों में सबसे बड़े थे। पत्नी रंजना व दो बच्चों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के छोटे भाई हरेंद्र राय ने अज्ञात वाहन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।