एसपी की देखरेख में तीन तस्करों की पांच करोड़ 20 लाख की संपत्ति कुर्क

डीएम के आदेश के बाद जमानियां तहसील में की गई कार्रवाई
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने जमानिया कोतवाली अंतर्गत तीन पशु तस्करों कि लगभग पांच करोड़ 20 लाख 70 हजार की संपत्ति जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क की है। कार्रवाई के दौरान एसपी समेत पुलिस मौजूद रही। शासन के निर्देश पर प्रदेश में चल रहे हैं बड़े माफिया, अपराधी, मादक पदार्थों की तस्करी एवं गौ तस्करों पर कार्रवाई के मद्देनजर गाजीपुर में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से एक तरह से गौकशी करने वाले अपराधियों की कमर टूटती नजर आ रही है। एसपी ने इस तरह के बदमाशों एवं हेराइन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का एलान करके जिले में खलबली मचा दी है। प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर/विवेचक थाना गहमर जनपद गाजीपुर की आख्या पर प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर अभियुक्त अकील कुरैशी उर्फ मुहम्मद अकील अजहर पुत्र साबिर कुरैशी निवासी कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानिया, गफफार कुरैशी पुत्र स्व. जब्बार कुरैशी निवासी ग्राम कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां जनपद गाजीपुर एवम वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी निवासी कसाई (कानूनगो) मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां का एक बड़ा गिरोह था।

अकील कुरैशी अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने और अपने भाई आरिफ विकार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में अराजी (960 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति क्रय की गयी है। इसकी मौजूदा कीमत 72 लाख है। अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से बेनामी सम्पत्ति को अपने बहनोई जुबेर कुरैशी व बहनोई के सगे भाई एकराम कुरैशी पुत्रगण स्व० हाफिज कुरैशी निवासी ग्राम डुमरी पोस्ट कबिलासपुर जिला कैमूर बिहार के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां रकबा 633.3 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति 47 लाख में खरीदी थी। अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये गये धन से बेनामी सम्पत्ति के रूप में अपने सहयोगी समीर, शैफ के पिता वाजिद पुत्र स्व. सरदार कुरैशी के नाम से मौजा राजपुर तहसील जमानियां गाजीपुर में (69.663 वर्ग मीटर) भू-सम्पत्ति 5 लाख 22 हजार में खरीदी थी। इस तरह से अपने रिश्तेदारों के नाम से कुल सम्पत्ति कीमत 4 करोड़, 19 लाख, 70 हजार रुपए की संपत्ति खरीदी थी। अभियुक्त गफफार कुरैशी पुत्र स्व. जब्बार कुरैशी निवासी ग्राम कसाई मुहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां 18 लाख 99 हजार में जमीन खरीदी थी। अभियुक्त वाहिद अली उर्फ वाहिद कुरैशी पुत्र माजिद कुरैशी नि० कसाई (कानूनगो) मुहल्ला कस्बा जमानियां 46 लाख में खरीदी थी। तीनों गौ तस्करों की कुल 5 करोड़ बीस लाख की संपत्ति को एसपी रोहन पी बोत्रे ने मय फोर्स पहुंचकर कुर्क कर दिया। इसके लिए बकायदा मुनादी हुई। इसके बाद कुर्क करने की नोटिस चस्पा कर दी गई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से बड़ी कार्रवाई होती रहेगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!