बलिया: अंतरप्रांतीय महिला डकैतों को भी पुलिस ने पकड़ा..

डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, ५४००० नगदी, तीन चाकू और पांच मोबाइल बरामद..

बलिया। पुलिस महकमे को नित्य नई कामयाबी मिल रही है। पुलिस कप्तान राजकरन नय्यर के निर्देश पर जिले के हर इलाके में महकमे की सक्रियता का असर साफ नजर आ रहा है। अपराध का ग्राफ नीचे की तरफ गिर रहा है। इतना ही नहीं जरायम की दुनिया में दहशत फैलाने वाले अंदरग्राउंड हैं अथवा बिहार में शरण लिए हुए हैं। गुरुवार को पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। अंतरप्रांतीय डकैतों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो महिला डकैत भी शािमल हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध पर त्वरित नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके तहत गुरुवार को उभांव पुलिस के साथ ही एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने डकैतों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह जनपद के साथ मध्यप्रदेश व बिहार में भी सक्रिय है। मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे गिरोह के छह सदस्यों को उभांव थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र, एसओजी एवं सर्विलांस सेल प्रभारी संजय सरोज की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता डीएवी इंटर कालेज कस्बा बेल्थरारोड के पास से मिली। वहां डकैतों का गिरोह एक पेड़ के नीचे बैठकर योजना बना रहा था।

गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय गिरोह में शालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जि0 राजगढ मध्यप्रदेश, अमन सिसोदिया पुत्र साकी सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा राजगढ मध्यप्रदेश, कालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0), राज सिसोदिया पुत्र चन्द्र सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0), मंदाकिनी पुत्री पप्पू सिसोदिया नि0 ग्रा0 गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0) व अंजली पत्नी शालू सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0) को गिरफ्तार किया गया । इन अभियुक्तगणों द्वारा जनपद बलिया,गोरखपुर,कुशीनगर,महाराजगंज व सिद्धार्थनगर आदि मे चोरी की घटनाये कारित किया जाना पाया गया है ।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे गोरखपुर मे किराये के मकान पर लगभग एक वर्ष से रहते हैं तथा ट्रेन, रोडवेज बसो के माध्यम से विभिन्न जनपदों मे जाकर फेरी करके सामान बेचने के साथ साथ बैंको व वित्तीय संस्थानो व आभूषण की दुकानों के आस-पास मो0साईकिल की डिग्गी, झोला व पर्स मे रूपया ले जाने वालो की निगरानी करके उनका पैसा चुराने व निकालने का कार्य करते है । उक्त गैंग के सदस्यो के द्वारा दि0- 02-08-2021 को बेल्थरा रोड तहसील के पास खड़े मोटर साइकिल की डिग्गी से 45000 रुपये चोरी किया गया, दि0 07.08.2021 को दिन में करीब 03.00 बजे आजाद चौक, गोरखपुर के पास इण्डियन बैंक पर खड़ी मोटर साइकिल की डिग्गी से 40000 रुपये चोरी किया गया व दि0 24.08.2021 को दिन में करीब 3.00 बजे रधिया देवरिया मोड़ (हाटा) देवरिया से साइकिल में टंगे झोले में रखे कुल 30000 रुपये मिलकर चोरी किया गया है । अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उभांव बलिया में क्रमशः मु0अ0सं0 138/21 धारा 399/402 भादवि मु0अ0सं0 139/21, 140/21,141/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

बरामदगीः-

  1. चोरी किये हुए 54,000 रू0 नकद ।
  2. 05 अदद मोबाइल फोन
  3. 03 अदद चाकू नाजायज
    नाम पता अभियुक्तगणः-
  4. शालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जि0 राजगढ मध्यप्रदेश
  5. अमन सिसोदिया पुत्र साकी सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा राजगढ मध्यप्रदेश
  6. कालू सिसोदिया पुत्र भगत सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0)
  7. राज सिसोदिया पुत्र चन्द्र सिंह नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0)
  8. मंदाकिनी पुत्री पप्पू सिसोदिया नि0 ग्रा0 गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0)
  9. अंजली पत्नी शालू सिसोदिया नि0 ग्रा0 कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ (म0प्र0)
    आपराधिक इतिहास..
  10. मु0अ0सं0 117/21 धारा 379 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
  11. मु0अ0सं0 138/21 धारा 399/402 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया
  12. मु0अ0सं0 139/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया
  13. मु0अ0सं0 140/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया
  14. मु0अ0सं0 141/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया
  15. मु0अ0सं0 386/21 धारा 379 भादवि थाना हाटा जनपद कुशीनगर
  16. मु0अ0सं0 356/21 धारा 380 भादवि थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
    गिरफ्तार करने टीम
  17. .प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना उभांव जनपद बलिया मय हमराह
  18. उ0नि0 श्री संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम बलिया ।
  19. उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
  20. उ0नि0 श्री राघवराम यादव थाना उभांव जनपद बलिया
  21. हे0का0 शशि प्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया
  22. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया
    7.का0 राकेश यादव सर्विलांस टीम बलिया ।
  23. का0 अनूप सिंह एसओजी टीम बलिया ।
  24. का0 अतुल सिंह एसओजी टीम बलिया ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!