बलिया। कोई आम आदमी हो तो समझ में आता है, लेकिन जब पुलिस अधीक्षक के नाम के साथ भी छेड़छाड़ हो जाए तो यह कहां तक उचित है? इसकी सच्वाई जाननी है तो चलिए बलिया पुलिस महकमे की वेबसाइट खंगालते हैं। वहां आप देख सकते है कि वेबसाइट पर एसपी डा. विपिन टाडा का जो नाम अंकित है उसमें सिर्फ विपिन टाडा लिखा हुआ है। नाम के आगे डाक्टर शब्द का गायब होना अपने आप में जहां विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं कहीं न कहीं एसपी के नाम के आगे से डाक्टर हटाना उनकी तौहीन है। इस संबंध में जब एसपी आफिस में संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की और देखने की बात कही।

तिलक कुमार की रिपोर्ट