ईंट-भट्ठा स्वामी जमा कर दें विनिमयन शुल्क


.

.

.

.
.
.
.
बलिया। ईंट-भट्ठा सत्र 2022-23 का विनियमन शुल्क जमा कराए जाने के लिए सभी ईंट-भट्ठा स्वामियों को निर्देशित किया गया है। यह सत्र अक्टूबर महीने से शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत जनपदों में विभिन्न श्रेणी के साधारण ईंट भट्ठे तथा जिग-जैग ईंट भट्ठे संचालित हो रहे है।
प्रभारी अधिकारी खनिज एडीएम राजेश सिंह ने समस्त ईंट भट्ठा स्वामी / संचारकों को सूचित किया है कि वह अपने सभी पुराना बकाया सहित वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 का विनियमन शुल्क जमा कराने के उपरान्त ही ईंट-भट्ठे का कच्ची ईंट मिट्टी पथायी कराएं। अन्यथा की स्थिति में संबन्धित ईंट भट्ठा स्वामी/संचालक के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
.
.
.
.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!