टूटा रिकार्ड, “जिलाधिकारी” के आवास में घुसा बाढ़ का पानी


गाजीपुर। उफनाती गंगा २०१९ के रिकार्ड ६४.५३० मीटर को तोड़ते हुए आगे निकल गई। आधा सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव के साथ शुक्रवार की दोपहर दो बजे तक गंगा का जलस्तर ६४.६१० मीटर दर्ज किया गया। पानी जिलाधिकारी आवास में प्रवेश कर चुका है। बंगले के बाहर की सड़कों पर पानी बह रहा है। इसके अलावा साई बाबा के मंदिर में पानी बढ़ रहा है।

वहीं पोस्ता घाट का मंदिर भी डूब रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों किसानों की फसल गंगा में डूब कर बर्बाद हो चुकी है। सैकड़ों परिवार पलायन करके स्कूलों एवं सड़क के किनारे शरण लिए हुए हैं।

बाढ़ के पानी से ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी दिक्कतें बढऩे लगी है। नगर का नखास, लकड़ी का टाल, तुलसिया का पुल आदि मोहल्ला में बाढ़ का पानी घुस चुका है। वहीं बंधवा क्षेत्र में बाढ़ का पानी आ चुका है। लोग नाव पर आवागमन करने को विवश है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!