सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू, तैयारी में जुटे छात्र

विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों में विशेष टिप्स देने की तैयारी
बलिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और कक्षा12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। सीबीएसई ने गुरुवार को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं की तिथिवार घोषणा कर दी है। दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई की ओर से दोनों कक्षाओं के छात्रों की सुविधा के लिए हर परीक्षा के बीच में पर्याप्त अंतराल दिया गया है। बोर्ड द्वारा टाइम टेबल जारी होते ही छात्र पूरे मनोयोग से तैयारी में जुट गए हैं। विभिन्न विद्यालयों व कोचिंग सेंटर में भी परीक्षा के मद्देनजर अब छात्रों को विशेष टिप्स देने की तैयारी चल रही है।

बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की पांच अप्रैल को खत्म होंगी। कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगी। प्रैक्टिकल की परीक्षाएं दो जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगी। कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बाहर से परीक्षक नहीं बुलाए जाएंगे। बारहवीं के प्रैक्टिकल के लिए बाहर से परीक्षक आएंगे।

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ समाप्त होगी। वहीं, सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी।

जेईई और अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तिथि तय की गई
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2023 की घोषणा करते हुए कहा कि आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की तारीखें इस हिसाब से तय की गई हैं कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। केंद्रीय बोर्ड नेकहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है।

यह है परीक्षा कार्यक्रम: कक्षा 10

तारीख विषय
15 फरवरी – पेंटिंग
16 फरवरी – रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस
17 फरवरी – म्यूजिक/ वोकल
27 फरवरी – अंग्रेजी
4 मार्च- विज्ञान
6 मार्च- गृह विज्ञान
9 मार्च- एलिमेंट्स आफ बिजनेस
11 मार्च- संस्कृत
13 मार्च- कंप्यूटर एप्लीकेशन
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
17 मार्च- हिंदी
21 मार्च- गणित
…………….
कक्षा 12
तारीख विषय
15 फरवरी- उद्यमिता
16 फरवरी- बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी – हिंदी
21 फरवरी- डाटा साइंस
22 फरवरी- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी- अंग्रेजी
25 फरवरी- मार्केटिंग
27 फरवरी- मल्टीमीडिया
28 फरवरी- रसायन विज्ञान
2 मार्च- भूगोल
3 मार्च- योग
6 मार्च- भौतिक विज्ञान
9 मार्च- लीगल स्टडीज
11 मार्च- गणित
13 मार्च- शारीरिक शिक्षा
16 मार्च – जीव विज्ञान
17 मार्च- अर्थशास्त्र
18 मार्च – पेंटिंग
20 मार्च – राजनीति विज्ञान
21 मार्च- आईटी
23 मार्च- कंप्यूटर साइंस
25 मार्च- बिजनेस स्टडीज
29 मार्च- इतिहास
31 मार्च – अकाउंटेंसी
1 अप्रैल- गृह विज्ञान
3 अप्रैल – समाज शास्त्र
4 अप्रैल – संस्कृत/ उर्दू
5 अप्रैल – मनोविज्ञान

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!