सीबीएसई: कम अंक आने पर छात्र ने लगाई फांसी, घर में मातम
बलिया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रजिल्ट घोषित होने के बाद कम अंक पाने से दुखी हाईस्कूल के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन शुुरू कर दी। उधर एकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार के कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप का रोते-रोते बुरा हाल है।

रेतवी नगर के उत्तर टोला पुल निवासी समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय (बबलू पांडेय) का एकलौता पुत्र अंश (१७) हाईस्कूल की परीक्षा में बहुत कम अंक पाया था। उसका ४६ प्रतिशत अंक आने की वजह से घर में पूछताछ और दोस्तों में हंसी उड़ी थी। इससे वह काफी आहत था। परिवार के सभी सदस्य रात को खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच उसने पंखे के हुक से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। वह इलाके मन: स्थली स्कूल में हाई स्कूल का छात्र था। एकलौते पुत्र की मौत के बाद घर में रूदन-क्रंदन जारी है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
0००००००००