जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम में काम प्रगति पर एमओवाईसी से स्पष्टिकरण एवं वेतन रोकने का निर्देश




गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत देवकली, मिर्जापुर, मनिहारी, जखनियां भदौरा, मुहम्मदाबाद, बाराचवर एवं मरदह के  एमओवाईसी के द्वारा कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी। साथ ही प्रगति में सुधार लाने तथा वीएचएनडी कार्यक्रम में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मनिहारी, सादात, रेवतीपुर , सुभाकरपुर, बाराचवर के एमओवाईसी को स्पष्टिकरण एवं मरदह एमओवाईसी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा /जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तपूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बंध में जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, स्वयं सहायता समुह के माध्यम से दिए जाने तथा दवा एवं ड्राप बैंक की सुविधा के साथ-साथ 48 घंटे रोके जाने के दिए गए निर्देश।

जिलाधिकारी ने प्रसव उपरान्त लाभार्थियों/आशाओं को दिए जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के संबंध में शत-प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जेएसवाई भुगतान पेन्डिग है, उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुए, भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्गत जनपद में बनाए गए गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली तथा प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंनेे कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम) डा0 उमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश सिंह समस्त एमओवाईसी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!