लखनऊ/बलिया। अब राशन में चोरी एवं घटतौली करने वाले कोटेदारों की खैर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायत दिया है कि अगर शिकायत मिली तो उक्त कोटेदार के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कोटेदारों को राशन पर ७० पैसा प्रति किलो की दर से कमीशन मिलने की बात बताते हुए किसी तरह की गड़बड़ी न करने को कहा है। किसी पात्र व्यक्ति को एक यूनिट ही राशन देना हो तो पांच किलो का कमीशन ३.५० रुपये बनता है। इसी प्रकार किसी पात्र परिवार में दस यूनिट राशन देना है तो उसमें कोटेदार को ३५ रुपया मिलता है। इतना ही नहीं कोटे तक राशन पहुंचाने का काम भी उत्तर प्रदेश सरकार अपने खर्च से करती है। फिर भी अगर कोई कोटेदार घटतौली करता है, तो उसके लिए सरकार ने नंबर 1076 व 1075 जारी किया हैं। जिस पर कोई भी कार्डधारक तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस आशय का पत्र पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को जारी किया गया है।