जनपद के मालवीय मुरली बाबू की 127वीं जयंती सप्ताह का समापन समारोह

बलिया:-जनपद के मालवीय मुरली बाबू की 127वीं जयंती सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में सप्ताह तक चले सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का चैम्पियनशिप अली खान व सीनियर वर्ग का चैम्पियनशिप विशाल कुमार गुप्ता ने जीता। खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का चैम्पियनशिप अनुभव यादव व सीनियर वर्ग का चैम्पियनशिप कृष्ण कुमार यादव ने जीता। सभी चैम्पियन को टाउन एजुकेशनल सोसायटी के सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि पुरस्कार जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। समारोह में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आयोजित गायन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मुकेश कुमार राजभर को प्रथम, सत्यदेव शाह को द्वितीय व सुशील केशरी को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला। गायन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का प्रथम पुरस्कार शशांक कुमार कश्यप, द्वितीय पुरस्कार आकाश गुप्ता व तृतीय पुरस्कार जयप्रकाश चौरसिया को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अली खान ने प्रथम, मु० शाकीब ने द्वितीय व अरुण यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। सीनियर वर्ग में विशाल कुमार गुप्ता ने प्रथम, रूद्र गुप्ता ने द्वितीय व सूर्यांश पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हर्षित तिवारी, मो०साकीब व अली खान व सीनियर वर्ग में राजकुमार गुप्ता, नारायण प्रजापति व सार्थक चौधरी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आदित्य कुमार ने प्रथम, सलीम अहमद ने द्वितीय व सूर्यांश पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। जूनियर वर्ग में अली खान ने प्रथम, मु०साकीब ने द्वितीय व अजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार सिंह ने प्रथम,शशीकांत पटेल ने द्वितीय व आकाश गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। जूनियर वर्ग में राकेश कुमार सिंह ने प्रथम,आशीष कुमार यादव ने द्वितीय व रजनीश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। अनुभव यादव ने तीन हजार मीटर, पन्द्रह सौ मीटर व आठ सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार जीता। समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता के दोनों वर्गो में कुल बासठ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश सिनहा, प्रबंधक अमर कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव व गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कमलेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। संचालन अभिषेक पाठक ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!