कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश तिवारी का क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क, विरोधियों में मची हलचल

हर तबका कांग्रेस के साथ, दर्जनभर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी का लोगों ने किया स्वागत
बलिया। 361 -बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी ने शुक्रवार को इलाके में तूफानी दौरा किया। इस दौरान दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के वोट बैंक को तेजी से बढ़ाने के साथ ही विरोधियों में दहशत पैदा करने का भी काम किया। कांग्रेस प्रत्याशी के मिल रहे समर्थन से भाजपा और सपा खेमे ने हलचल मची हुई है।
ओम प्रकाश तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस को स्वर्ण मतदाताओं के साथ ही पिछड़े एवं दलित वोटरों का भी समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को वह विधानसभा क्षेत्र के सहोदरा, सहरसपाली, उदयपुर, संवरुबांध, मोहनछपरा, शिवरामपुर, जनाड़ी, बयासी, अड़रा सहित दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। कहा कि जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश का विकास तभी संभव है जब कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने पुराने कांग्रेसियों में उत्साह भरते हुए कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। युवा ही देश को सही रास्ते पर ला सकते हैं। उन्होंने विधायक बनने के बाद जनपद के चौमुखी विकास का वादा किया। कहा कि आज हमारे साथ हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोग कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने संकल्प पत्र को दोहराते हुए गरीबों, महिलाओं और किसानों के लिए सुविधा देने की बात कही। कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता में है। कांग्रेस की सरकार बनते ही व्यापारियों की समस्याएं भी दूर होंगी। महंगाई पर अंकुश लगेगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा हक।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!