दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के सूबेदार की गोली लगने से मौत, घर में मातम..

दिल्ली/पिनाहट। दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के सूबेदार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक थाना मनसुखपुरा के कुकरियनपुरा गांव के रहने वाले थे। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सेना के सूबेदार का पार्थिव शरीर देर रात आगरा पहुंचा।
बता दें कि मनसुखपुरा थाने के कुकरियनपुरा निवासी 50 वर्षीय कालीचरण कौशिक (50) पुत्र राम बहादुर कौशिक सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर दिल्ली में तैनात थे। बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उन्हें गोली लग गई। जिससे सेना के सूबेदार कालीचरण कौशिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कालीचरण के भाई राजू बैंक कर्मी ने बताया कि उनके भाई की तैनाती सीआरपीएफ में सूबेदार के पद पर थी। वह दिल्ली में तैनात थे। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे गोली लगने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना फोन पर घर वालों को दी गयी। शनिवार को देर रात सेना के जवान का शव आगरा मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचा। रविवार की सुबह मृतक सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा और गांव में राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार होगा। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी मनोरमा, एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं। बड़ी पुत्री का नाम पिंकी (24), छोटी पुत्री का नाम आरती (16) और पुत्र का नाम देवांशु (20) वर्ष है। उधर इस मामले में थाना प्रभारी मनसुखपुरा गिरीश राजपूत का कहना है कि सूचना मिली है कि रविवार की सुबह सेना के जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव आएगा। यहां पूरी तैयारी कर ली गई है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!