उचक्कों ने महिलाओं के गहने पर हाथ साफ किया

बलिया। बाइक सवार उचक्कों ने महिलाओं के जेवरों पर हाथ साफ करने के बाद लाखों के आभूषण लेकर चम्पत हो गए।रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के बिलरियां गांव निवासी तारकेश्वर यादव के घर दो बाइक सवार युवक पहुंचे उस समय घर के लोग अपने खेत में धान की रोपनी करा रहे थे। उचक्कों ने महिलाओं से गहने की सफाई करने की बात कही। तारकेश्वर यादव की पुत्री चंदा ने पहले चांदी के जेवर साफ करने को दिए। उनको उचक्कों ने साफ करके दें दिया। फिर सोने के जेवर भी महिलाओं ने साफ़ करने को दिया। इसको उचक्कों ने पीले रंग के पानी में डालने के बाद पानी को गर्म करके लाने को कहा जब महिलाएं पानी गर्म कर लेकर आई तो उचक्के वहां से चम्पत हो चुके थे। इसके बाद महिलाओं ने शोरगुल किया तो अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए। तब तक परिवार के सदस्य भी घर पहुंचे और लाखों के गहने गायब होने की बात पर अवाक रह गए। घटना के बाद महिलाएं अपनी ग़लती पर पछतावा कर रही थीं। इस संबंध में नरहीं थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि इस ठगी की कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन यह घटना मेरे संज्ञान में है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!