Good work : बैरिया Police ने बारह घंटे में किया बड़ा खुलासा

चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली समेत दो स्कार्पियो बरामद, दो वाहन चोर गिरफ्तार, दो फरार
बलिया। जनपद पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर वाहन चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए चोरी की ट्रैक्टर- ट्राली बरामद की है। इसके साथ ही दो स्कार्पियो भी बरामद किया है। इस बड़े खुलासे में वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उनसे गहन पूछताछ करने के बाद उन्हें संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
बैरिया पुलिस ने चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर- ट्राली भी बरामद किया है। जबकि वाहन चोरी में लिप्त दो अभियुक्त फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

बैरिया थाने के लीलाछपरा निवासी सुशील कुमार गुप्ता पुत्र गोपाल जी साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर और ट्राली चोरी हो गयी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर बैरिया पुलिस ने चोरी की घटना का 12 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते पवन यादव (निवासी सेमरिया थाना रिविलगंज, सारण बिहार) व राजवीर उर्फ साम्भा पुत्र जयमंगल साह (निवासी फतेहपुर सरैया थाना मांझी, सारण बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो स्कार्पियो व चोरी गई ट्रैक्टर और ट्राली को बरामद किया गया। गिरफ्तार राजवीर उर्फ साम्भा के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वहीं मामले में वांछित विकास यादव पुत्र लालबाबू यादव (निवासी गोरिया छपरा थाना रिबिलगंज सारण बिहार) व बिहारी यादव पुत्र राजा राय (निवासी सेमरिया थाना रिविलगंज, सारण बिहार) की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। अनावरण करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कां. अशोक कुमार यादव, बृजेश सिंह व कुलदीप साहू शामिल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त…
-राजवीर उर्फ सांभा पुत्र जयमंगल साह निवासी फतेहपुर सरैया थाना मांझी जनपद सारण बिहार।
-पवन यादव पुत्र रामजी राय निवासी सेमरिया थाना रिविलगंज जनपद सारण बिहार।

फरार अभियुक्त…
-विकास यादव पुत्र लालबाबू यादव निवासी गोरिया छपरा थाना रिबिलगंज जनपद सारण बिहार।
-बिहारी यादव पुत्र राजा राय निवासी सेमरिया थाना रिविलगंज जनपद सारण बिहार।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!