*उप डाकघर में आधारकार्ड बनाने के लिए अवैध वसूली करने पर ग्राहकों ने किया हंगामा, आपत्ति जताई*



गाजीपुर। सेवराई तहसील मुख्यालय अंतर्गत उप डाकघर में आधारकार्ड बनाने के लिए अवैध वसूली किए जाने पर ग्राहकों ने हंगामा करते हुए आपत्ति जताई। जिस पर आस -पास मौजूद लोगों ने किसी तरह समझा- बुझाकर मामला शांत कराया।
गहमर निवासी अखंड प्रताप सिंह और आयुष उपाध्याय सोमवार को करीब बारह बजे सतराम गंज उप डाकघर में पहुंचे, जहाँ उन्होंने आधार बना रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर से नया आधार बनवाने के लिए शुल्क के बारे में पूछा। आरोप है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर ने इन्हें प्रति आधार 100 रुपये बताया। जिस पर इन्होंने भारत सरकार के निर्देश के क्रम में बताया कि नया आधार का कोई शुल्क नहीं लगता है। तब आप प्रति आधार 100 रुपये क्यों ले रहे। जिस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। जब इसकी शिकायत उन्होंने उप डाकपाल से की तो उन्होंने भी कोई संतोष जनक जवाब नही दिया। जिस पर ग्राहक भड़क गए और नया आधार बनवाने के नाम पर हो रही इस अवैध वसूली पर आपत्ति जताई। उन्होंने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करते हुए कार्यवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि सतरामगंज बाजार उप डाकघर में आधार बनवाने के लिए सुबह 7:00 से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में आये ग्राहकों से प्रति आधार ₹100 की अवैध शुल्क लिया जाता है। जबकि शासन द्वारा आधार के लिए अलग-अलग शुल्क व नियमावली तय की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि उप डाकपाल के द्वारा निजी कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए आधार कार्ड बनाने का कार्य कराया जाता है। इस बाबत उप डाकपाल सतरामगंज बाजार शैलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का शुल्क लिया जाता है।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!