साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए 21 लाख 48164 रुपये..

बलिया। हम जैसे-जैसे डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों फाइनेंशियल ठगी कुछ ज्यादे ही दिख रही है। बात सिर्फ बलिया की करें तो वर्ष 2021 में साइबर क्राइम सेल ने ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्तियों के बैंक खातों में कुल 21,48,164/-रुपये वापस कराया है। इससे न सिर्फ बलिया पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल टीम की शान बढ़ी, बल्कि वाहवाही भी खूब मिली। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा एएसपी विजय त्रिपाठी व सीओ नगर भूषण वर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल ने वर्ष 2021 में आए ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में काफी अच्छे काम किये। नतीजतन ठगी के शिकार अधिकतर लोगों का पैसा उनके बैंक खातों में कुल 21,48,164/-रुपये वापस हुआ। ये वे लोग है, जिन्होंने समय से शिकायतें दर्ज कराई। पैसा वापस मिलने पर शिकायतकर्ता, बल्कि उनके परिजन भी खुश है।
इनसेट…
24 घंटे में शिकायत करने पर राहत की उम्मीद
बलिया। साइबर सेल में तैनात आरक्षी अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि सावधानियों के बाद भी आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो सबसे पहले साइबर क्राइम पोर्टल अथवा 155260 पर शिकायत दर्ज कराएं। साइबर ठगी की शिकायत 24 घंटे के भीतर करना जरूरी होता है। साइबर सेल की सेंट्रल हेल्प लाइन नंबर पर इसकी सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई होती है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!