जिला पंचायत सदस्यों ने साइकिल को माना मजबूत, नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में ली सदस्यता


बलिया । 2022 का विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही माह शेष रह गया है। वहीं राजनीतिक दलों में कैसे मजबूती आएगी इस पर भी कसरत शुरू हो गया है। बाँसडीह विधानसभा की बात करें तो यहाँ से विधायक व प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी हैं। जिनकी उपस्थिति में कुछ जिला पंचायत सदस्यों और कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने साइकिल को मजबूत समझकर सपा का सदस्यता सोमवार को ग्रहण कर लिया।


” समाजवादी पार्टी आम – जन की हिमायती ” – नेता प्रतिपक्ष

बलिया शहर के विजयीपुर पानी टंकी स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कुछ जनप्रतिनिधियों का मिलना हुआ। जहाँ मुख्य रूप से रमेश वर्मा सदस्य जिला पंचायत वार्ड नं 10,अविनाश कुमार सदस्य क्षेत्र पंचायत,दीपू राय,निप्पू पटेल,बृजेश शाह,मनीष पासवान,श्रीनगर,कन्हैया वर्मा कुसौरा,छोटक शाह रेवती,गोविंद कुमार,मुकेश तिवारी रेवती भी रहे। लेकिन साइकिल की चर्चा पर उक्त सभी लोगों ने खुशी जाहिर की तथा बिना देर किये नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी , बाँसडीह विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह द्वारा सदस्यता ग्रहण कराई गई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी आम -जन की हिमायती है। लोगों का अटूट विश्वास सपा में दिख रहा है।

2022 का चुनाव सपा का नही बल्कि पूरे प्रदेश वासियों की जीत होगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही होंगे इसमें कोई संदेश नही। इतने पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जन प्रतिनिधियों ने कहा कि हम सभी तन- मन – धन से लगकर अखिलेश यावव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता शुशील पांडेय , डॉ हरिमोहन सिंह,राणा योगेंद्र सिंह माण्डलु,अशोक यादव,बिहारी पांडेय, पपु पांडेय,मुकेश तिवारी, प्रमोद उपाध्याय,फेकू उपाध्याय आदि रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!