डीएम ने मतदाता जागरुकता वैन को दिखाई हरी झंडी





मतदाता सूची में शामिल वोटर अवश्य करें मतदान : जिलाधिकारी

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विभाग ने जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक गैस सिलेंडर और इसकी बुकिंग पर्ची पर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे गए हैं। इसमें *”2024 का त्योहार बा, बागी बलिया तैयार बा। पहले करेगा मतदान बलिया, फिर करेगा जलपान बलिया।, बलिया बागी तबै कहाई, घर-घर से जब वोट दियाई।”* जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन -2024 में हमारे बलिया का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक रहे, इसके लिए पूरी टीम तैयार है। उसी के दृष्टिगत यह विशेष अभियान शुरू किया गया है।
कहा कि जनपद के सप्लाई वाले गैस सिलेंडर पर एक स्लिप लगी रहेगी और बुकिंग पर्ची पर विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से लोगों को वोट डालने की अपील होगी। कहा कि निश्चित रूप से हमारा यह प्रयास रहेगा कि हमारा वोट प्रतिशत राष्ट्रीय एवं राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से ऊपर रहे। लोगों को कनेक्ट करने के लिए हमारी टीम के द्वारा स्थानीय एवं हिन्दी भाषा एमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन तैयार किए गए हैं, जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

कहा कि अभी भी वोट के लिए उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं के नाम जोड़ने व मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने जनपद के सभी मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।






Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!