जिला जेल पहुंचे डीएम-एसपी, आजम खान के बेटे की बैरक खंगाली

सीतापुर। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने शनिवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आजम खान के बेटे अब्दुला आजम खां की बैरक सहित अन्य बैरकें खंगाली। हालांकि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अधिक पुलिस बल के साथ जिला जेल पहुंचे। अचानक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर जेल के बैरक में खलबली मच गई। अफरा- तफरी के बीच जेल अधीक्षक सुरेश कुमार बाहर आ गए। इसके बाद सघन चेकिंग अभियान चला। सांसद आजम खॉ के पुत्र अब्दुला आजम खॉ की बैरक खंगाली गई। इसी के बाद एक- एक कर अन्य बैरकों को खंगाला गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कुछ बंदियों से जानकारी ली। स्वास्थ्य और खानपान को लेकर कई सारे सवाल किए। पाकशाला का निरीक्षण किया गया। आनलाइन पेशी की क्या व्यवस्था है, इसको लेकर जानकारी भी ली गई। एक घण्टे तक चले निरीक्षण के दौरान चिकित्सक से दवा वितरण का हाल जाना। कारागार अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक सुरेश कुमार, जेलर आरएस यादव, एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पियूष सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज का कहना है कि कारागार के भीतर कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली हैं। बैरक के बंदियों से उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली गईं। नए बंदियों के आने के दौरान कोरोना टेस्ट कराए जाने के खास निर्देश दिए गए हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!