सेवा निवृत्त सह संकुल संचालक को दी गई भावभीनी विदाई..

सारण। जनपद के गरखा प्रखंड के मध्य विद्यालय धनौरा में पूर्व प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक रामाशंकर साह के सेवा निवृतत होने पर विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। इसके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय धनौरा के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाध्यापक जय किशुन चौधरी एवं संचालन शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने किया।
फरवरी महीने में अपनी सेवा के ६० साल गुजार कर अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक रामाशंकर साह को कोविड एवं विद्यालय बंदी के कारण विद्यालय की ओर से विधिवत विदाई नहीं की गई थी। विद्यालय परिवार एवं इलाके के लोग उनका सम्मान करना चाह रहे थे। लेकिन अभी तक यह अधूरा रह गया था, जो शनिवार को संकुल गुच्छ के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के बीच विद्यालय परिवार एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्हें अंग वस्त्र, रामायण, गीता सप्तशती, दुर्गा चालीसा के साथ संकुल एवं विद्यालय के शिक्षकों ने उपहार स्वरूप अलग-अलग गिफ्ट प्रदान किए।
श्री साह अपनी सेवा बहुत ईमानदारी एवं सादगी के साथ निभाए हैं। सर्व प्रथम १९८७ के दशक में प्रथमिक विद्यालय बनौतामुकुंद परसा, आदर्श मध्य विद्यालय रसुलपुर अमनौर, मध्य विद्यालय पंचपटियां मधय विद्यालय झौवां आदि विद्यालयों में इसके पहले सेवा दे चुके हैं। श्री साह पूजा-पाठ के साथ अपने एवं अपने साथियों के हक के लिए सरकार एवं विभाग के विरूद्ध उच्च न्यायालय पटना में भी जीत हासिल किए। साह मूलत: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के कंसदियर गांव के रहने वाले हैं, जो फिलहाल अपना तेलपा छपरा में घर बनाकर अपनी सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इस विदाई कार्यक्रम में संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जो भी सेवा में आता है, उन्हें साठ वर्ष के बाद रिटायर होना ही पउ़ता है। प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी ने कहा कि विद्यालय व्यवस्था में वह माहिर थे, जिसके बदौलत कभी भी विभागीय या आपसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। दिघवारा के डीडीओ अनिल द्विवेदी ने कहा कि वे शुरू से ही मिलनसार एवं सादा जीवन व्यतीत करने वाले शिक्षकों में से एक रहे हैं। इनके साथ कई वर्षों तक सेवा में रहने का मौका मिला है। हम लोग इनके पग चिन्हों पर चलने का प्रयास करेेंगे। इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय धनौरा में पूर्व में सेवा दिए शिक्षक शिवपूजन मांझी एवं रितेश करुणा कुमार को भी अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में उच्च विद्यालय धनौरा के प्रधानाचार्य कुमार आलोक, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता, बिरज किशोर ठाकुर,, सौरभ कुमार, कुमारी विंदु मिश्रा, रणविजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामजी सिंह, देवेश उपाध्याय, दिनेश प्रसाद, रामेश्वर भारती, दिलीप कुमार सिंह, सविता कुमारी, श्रीधर प्रसाद, सुनीता कुमारी, संजू कुमारी, अनिल द्विवेदी, विनय पांडेय मुख्य रूप से शामिल रहे।

सतेंद्र नारायण सिंह

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!