मुठभेड़ कांड: शहाबुद्दीन गैंग का शार्प शूटर था हरीश, यूपी, झारखंड और छततीसगढ़ में दर्ज हैं 33 मुकदमे, महीनों से तलाश रही थी एसटीएफ…

बलिया। बाहुबली व माफिया शहाबुद्दीन गैंग का शार्प शूटर रह चुका हरीश पासवान का यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा बिहार में काफी आतंक था। तीन राज्यों में इसके खिलाफ कुल ३३ मुकदमे भी दर्ज हैं। एसटीएफ हरीश को पिछले कई महीनों से तलाश रही थी। लगातार वह अपना लोकेशन एवं मोबाइल नंबर बदल रहा था। इसी बीच उसके रसड़ा क्षेत्र के नीबू चट्टी के समीप होने का सटीक लोकेशन एसटीएफ को मिला। बलिया पहुंची टीम ने पुलिस कप्तान से संपर्क किया और इलाकाई पुलिस की मदद ली और उसे गड़ाबंदी कर चारो तरफ से घेर लिया गया। पुलिस से घिरे होने की आहट मिलते ही उसने एसटीएम एवं पुलिस फोर्स पर फायर झोंक दिया। तभी एसटीएफ ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चलाई, जिसमें उसके शरीर के विभिान्न हिस्सों में लगने के साथ ही एक गोली उसके सिर में जा लगी और वह वहीं ढेर हो गया।
पुलिस अभिलेख में भी हरीश पासवान अंतर्रप्रांतीय अपराधी था और वह पुलिस के लिए दिनों दिन सिरदर्द बनता जा रहा था। जरायम की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाला हरीश पिछले दो दशकों से हत्या, हत्या कर लूट, अपहरण, रंगदारी जैसे संगीन वारदातों में लिप्त रहा। उसके खिलाफ यूपी के बलिया के साथ ही झारखंड, छत्तीसगढ़ में कुल ३३ मुकदमें दर्ज हैं। इसमें हत्या के आधा दर्जन मुकदमें शामिल हैं। हरीश के खिलाफ वर्ष २००४ में बैंक कर्मियों की हत्या कर सात लाख रुपये लूटने का पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद अपराध की दुनिया में सीढ़ी चढ़ता गया और कई प्रांतों में हरीश के बड़े गैंगों से संबंध बनते गए।

हरीश पासवान द्वारा किए गए अपराध…

– वर्ष 2004 में जनपद बलिया के फेफना रोड पर थाना फेफना, स्थित बैंक में लूट की थी, जिसमें सात लाख रुपये लूटे तथा बैंक कर्मचारी की हत्या की थी। घटना के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया तथा पैसा व शस्त्र बरामद किया गया और इसे जेल भेज दिया गया था।

-जेल से निकलने के उपरांत वर्ष 2005 में यह बोकारो, झारखण्ड गया, जहां से किराये की बोलेरो गाड़ी बुक कराई गयी तथा सिवान बिहार में बोलेरो ड्राइवर की हत्या कर बोलेरो लूट ली गयी, जिस सम्बंध में धारा 302ए, 420ए, 379ए, 120 ए, 34 थाना सिसवन, सिवान बिहार दर्ज किया गया। इसके साथ छोटे सिंह निवासी-बैरिया भी था, जो कि कुख्यात लूटेरा है। जिस सम्बंध में थाना बेरमों, बोकारो झारखण्ड पर धारा 420/120बी, 302, 379/34 भादवि दर्ज किया गया था।

– जेल से छूटने के बाद यह बिहार के माफिया डॉन शहाबुद्दीन व खान मुबारक के सम्पर्क में आया व उनके लिए भाड़े के शूटर के रूप में कार्य करने लगा। इसके द्वारा शहाबुद्दीन के कहने पर 16 जून 2014 को सतीश व गिरीश हत्याकाण्ड के गवाह राजीव रोशन की हत्या किया। जिसके सम्बंध में एक माह उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया था।

– वर्ष 2016 में इसके द्वारा माफिया के कहने पर ही ठेकेदार पप्पू पटेल की कोरबा छत्तीसगढ़ में 10 लाख रुपये सुपारी लेकर हत्या की गयी। जिस सम्बंध में धारा 302 भादवि थाना वांगो, कोरवा छत्तीसगढ़ पर दर्ज हुआ था।

– शहाबुद्दीन के कहने पर बंटी द्वारा इसको हत्या की सुपारी दी गयी थी। जिसमें इसे एक लाख रूपये मिलने थे, जिस हेतु बलिया के सोनू और अजीत यादव को इसके द्वारा मऊ भेजा गया था।

– वर्ष 2014 में सीवान के बीजेपी नेता श्रीकांत भारती की भी हत्या शहाबुद्दीन के कहने पर की थी।

– कुख्यात माफिया खान मुबारक के कहने पर इसने 15 अक्टूबर 2018 को हंसवार थाना क्षेत्र अम्बेडकर नगर में बएसपी नेता जुरगाम मेहदी की उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की थी। जिसमें बसपा नेता के कार चालक की भी हत्या हो गयी थी। इस घटना में इसकेे साथ अजीत यादव, सोनू गौड़, जितेंद्र चौहान व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे।

  • हरीश पासवान का अब तक प्राप्त अपराधिक इतिहास-
    1
    56/2004
    396, 412, 120बी भादवि
    फेफना
    बलिया
    2
    89/2004
    2/3 (1) उ0प्र0 गै0एक्ट
    फेफना
    बलिया
    3
    57/2004
    307 भादवि
    नरहीं
    बलिया
    4
    58/2004
    25 आर्म्स एक्ट
    नरहीं
    बलिया
    5
    00/2004
    41/411 भादवि
    हल्दी
    बलिया
    6
    81/2004
    3 गुण्डा
    हल्दी
    बलिया
    7
    335/2005
    147, 148, 307 भादवि व 7सीएलए एक्ट
    कोतवाली
    बलिया
    8
    336/2005
    25 आर्म्स एक्ट
    कोतवाली
    बलिया
    9
    निल/2005
    41/411 भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    10
    308/2005
    392, 411 भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    11
    154/2005
    302, 120बी, 420, 379, 34 भादवि
    बेरमो
    बोकारो (झारखण्ड)
    12
    85/2005
    302, 420, 379, 120बी, 34 भादवि
    सिसवन
    सिवान (बिहार)
    13
    37/2008
    302, 394, 411 भादवि
    बांसडीह
    बलिया
    14
    319/2008
    364-ए, /34, 120बी, 3 (1)गै0एक्ट
    चौरीचौरा
    गोरखपुर
    15
    251/2009
    307, 120बी भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    16
    294/2009
    2/3(1) उ0प्र0 गै0एक्ट
    कोतवाली
    बलिया
    17
    45/2010
    394, 302, 307, 397, भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट
    दुबहड़
    बलिया
    18
    429/2014
    3/7/25 आर्म्स एक्ट
    बैरिया
    बलिया
    19
    430/2014
    419, 420, 467, 466, 471 भादवि
    बैरिया
    बलिया
    20
    1297/2014
    436, 386, 323, 506, 120बी, भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    21
    472/2014
    506, 386 भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    22
    879/2015
    8/20 एनडीपीएस
    उभॉव
    बलिया
    23
    997/2015
    3 (1) उ0प्र0 गै0एक्ट
    उभॉव
    बलिया
    24
    02/2016
    302, 201, 34 भादवि
    बांगो
    कोबरा(छत्तीसगढ़)
    25
    336/2016
    25 आर्म्स एक्ट
    हल्दी
    बलिया
    26
    300/2019
    302, 120बी भादवि
    टाउन
    सिवान (बिहार)
    27
    72/2019
    302, 120बी भादवि
    बांगो
    कोरबा(छत्तीसगढ़)
    28
    167/2021
    302, 120बी भादवि
    बैरिया
    बलिया
    29
    266/2021
    386, 504, 506 भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    30
    निल/2021
    110जी सीआरपीसी
    हल्दी
    बलिया
    31
    167/2021
    302, 120बी भादवि
    बैरिया
    बलिया
    32
    207/2021
    506, 507 भादवि
    बैरिया
    बलिया
    33
    266/2021
    386, 504, 506 भादवि
    कोतवाली
    बलिया
    उपरोक्त के संबंध में थाना रसड़ा, जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 268/2021 धारा-307 मु0अ0सं0 269/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!