*सीएम व डीएम के आश्वासन के बाद भी सड़कें नहीं हुई दुरुस्त..*



*लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने दिया फिर आश्वासन*
गाजीपुर। जखनियां तहसील क्षेत्र की रोड दिन प्रतिदिन बद से बदत्तर होती जा रही हैं। लेकिन इन रोडों पर कहीं भी गड्ढा मुक्ति का काम नहीं चल रहा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात हवा -हवाई साबित हो रही है।
ज्ञात हो कि विगत कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दीपावली से पहले सारी रोड गड्ढा मुक्त हो जाएंगी, बारिश के कारण काम रुका हुआ है। जनपद के अन्य क्षेत्रों और अन्य जनपदों में तो यह काम हो रहा है, पर जखनियां क्षेत्र में डीएम एवं संबंधित अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी रोडों की हालत जस की तस बनी हुई है। इस क्षेत्र के कई संगठनों ने, समाजसेवियों ने, सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों ने कई बार संबंधित अधिकारी एवं डीएम से गुहार लगा चुके हैं कि खराब रोडों के कारण जखनियां क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। डीएम भी कई बार मुख्य तहसील दिवस पर लोगों को अस्वस्थ कर चुकी है कि अक्टूबर महीने में काम रोड पर शुरू हो जाएगा, पर अक्टूबर महीना भी लगभग बीत गया और कोई काम नहीं शुरू हुआ। जखनियां क्षेत्र के लोग शासन एवं प्रशासन के झूठे जुमले से बहुत दुःखी हैं और असमंजस की स्थिति में है कि अब वह किससे गुहार लगाएं कि इस क्षेत्र की रोडों का पुनः विकास हो सके। रोड ही किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना तय करती हैं, पर जखनियां क्षेत्र में खराब रोडों के कारण लोगों का जीवन स्तर बद से बदतर होता जा रहा है। व्यापार चौपट हो रहा है। दशहरा तो बीत गया आगामी कई त्यौहार पड़ने वाले हैं। दीपावली भी अब दूर नहीं है, शासन इस पर जरूर ध्यान दें। लोक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता खुर्शीद अहमद ने कहा कि 16 अक्टूबर को जखनियां ब्लाक का टेंडर हुआ है। जल्द काम दिखाई देगा।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!