बारिश भी नहीं तोड सकी खिलाड़ियों का हौसला..

करंजाकला (जौनपुर)।  जिला खेल कार्यालय, जौनपुर द्वारा दिनांक दो अक्टूबर को बापू एवं शास्त्री के जन्म दिवस के मौकै पर ओपन बालक वर्ग की पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्धीकपुर के खेल मैदान में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरडीयादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जौनपुर रहे। मुख्य अतिथि द्वारा रेस में प्रथम छः स्थान पाने वाले निम्न खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सिकंदर यादव- महमदपुर गोपालापुर, मोनू पाल -जफरपुर सिद्दीकपुर, आध्या प्रताप यादव- मिलकोपुर सदर, आदित्य पाल- जगदीशपुर अकबर, गोलू वर्मा- बड़ागांव शाहगंज एवम अभिषेक कुमार पाल -पूरेसवा मानिकपुर। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा निर्णायकों में क्रमशः विवेक विश्वकर्मा एवं अरुण कुमार को भी पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि हार -जीत मनुष्य के जीवन का एक हिस्सा है जरूरी नहीं कि हम प्रतियोगिता जीतकर ही जीत हासिल करें।कभी-कभी हम हार कर भी लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। हमें कभी भी कठिनाइयों से नहीं डरना चाहिए परिस्थिति कैसी भी हो हमें निडर होकर सामना करना चाहिए।

यही सफलता का गुरु मंत्र है। बारिश के दौरान भी खिलाड़ियों के दौड़ में प्रतिभाग करने पर उनको बधाई देते हुए आशीर्वचन प्रदान किया गया।इसके बाद उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को बैज लगाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!